मप्र कैबिनेट ने वायुसेना की कार्रवाई को सराहा
भोपाल . मुख्यमंत्री कमल नाथ की अध्यक्षता में हुई मंत्रि-परिषद की बैठक में भारतीय वायु सेना द्वारा की गई कार्यवाही पर प्रशंसा प्रस्ताव पारित किया गया.
मध्यप्रदेश मंत्रि-परिषद का मानना है कि आतंकवाद के खिलाफ सख्त से सख्त कदम उठाये जाएं. भारतीय वायु सेना का यह शौर्य भरा कदम देश को गौरवान्वित करने वाला है. मध्यप्रदेश मंत्रि-परिषद ने भारतीय वायु सेना की भूरि-भूरि प्रंशसा की है.
जबलपुर में लोगों ने सुबह से शाम तक सड़क पर बैंड, ढोल की थाप पर लोगों ने थिरककर, गुलाल उड़ाकर और आतिशबाजी करके खुशी जाहिर की. देश की सेवा करने में शहीद होने वाले सैन्य जवानों के परिजन का कहना है कि भारतीय सेना को देश में आतंकवाद पूरी तरह खत्म होने तक कार्रवाई करना चाहिए.
पुलवामा में शहीद सीआरपीएफ के जवान अश्विनी काछी के गांव खुड़वाल में माहौल और दिनों की अपेक्षा बदला हुआ था. आज गम नहीं, उत्सव और गर्व सा माहौल था. जैसे ही भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में घुसकर जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों को नष्ट करने की खबर गांव वालों को लगी, वे शहीद के घर पहुंचकर बधाई देने लगे.